प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में मरीजों के हंगामा का दौर लगातार जारी है। कल देर शाम कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के अटेंडर को प्रवेश नहीं देने को लेकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि एंट्री पास देने के बाद भी उन्हें वार्ड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मरीजों के परिजनों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि अस्पताल में मरीजों की देखरेख में हो रही लापरवाही को छुपाने के लिए वार्ड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले भी अस्पताल में कोविड वार्ड में हो रही लापरवाही और बदइंतजामी के वीडियो वायरल हो चुके हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों के परिजनों को रोकने के चलते हंगामा शुरू हो गया।
इस दौरान कोविड गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.