गोंडा में खनन माफिया बेधड़क खनन का काला कारोबार चला रहे हैं. उन्हें प्रशासन का भी कोई डर नहीं है. ताजा मामला कटरा थाना इलाके के खिंदूरी गांव का है. जहां खनन की खबर मिलते ही कर्नलगंज के एसडीएम शत्रुघ्न पाठक बिना फोर्स लिए मौके पर पहुंचे और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की, इस दौरान उन्होंने खिंदूरी गांव से छतौरा गांव की ओर बढ़ना शुरू कर दिया, रास्ते में उन्हें मिट्टी लदी कई ट्रॉली बरामद हुईं. जिसको उन्होंने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया. वहीं छतौरा गांव के प्रधान मोहम्मद उमर ने एसडीएम से अभद्रता भी की साथ ही गांव में अकेले मौजूद एसडीएम को भीड़ ने घेरना भी शुरू कर दिया. जिस पर उन्होंने इलाके की फोर्स बुलाकर कार्रवाई को आगे बढ़ाया. पुलिस की छानबीन के दौरान मिट्टी लदी दो ट्रॉलियां बरामद हो गईं, जबकि दो ट्रॉली लेकर चालक फरार हो गए.
- Post author By The Media Houze
- Location Gonda
- No Comments on गोंडा में प्रशासन से मिलकर कैसे चलता है खनन माफियाओं का काला कारोबार
- Location Gonda
- Tags U.P, Illegal Mining, Gonda, Soil mafia, Katda police station