सलमान खान की बहुत ऐसे किस्से हैं जो आप लोगों को अच्छे से पता होगा जैसे कि हिरण पर गोली चला देना या फिर फुटपाथ पर गाड़ी चलाकर 11 लोगों की हत्या कर देना। लेकिन आज हम कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा बहुत कम होती है. क्या आप जानते हैं कि एक बार सलमान खान एयरपोर्ट से गुजर रहे थे तो एक आदमी जब उनके करीब आया एक सेल्फी के लिए तो कैसे सलमान खान ने गुस्से में उस आदमी का फोन जकड़ लिया।
कई बार मीडिया के लोगों से सलमान खान की तू तू मैं मैं भी हो चुकी है जिसमें सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आए और उन लोगों को चेतावनी देते हुए भी नजर आए. एक बार मीडिया के कुछ लोग सलमान के साथ फोटो लेने के चक्कर में सलमान के कुछ ज्यादा ही करीब आ गए थे जिस वजह से सलमान को धक्का लग गया सलमान का गुस्सा देखने लायक था मानो सलमान गुस्से से आगबबूला हो गए थे।
सलमान खान की लड़ाइयां बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद मशहूर है और कई बार तो सल्लू भाई ने मशहूर कलाकारों पर हाथ भी उठाया है अब चाहे वह ऐश्वर्या राय हो शाहरुख खान हो विवेक ओबरॉय हो या फिर रणबीर कपूर हो। सलमान खान हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं उनकी किसी ना किसी से तकरार तो बनी रहती है फिर चाहे वह एक्ट्रेस हो एक्टर हो या डायरेक्टर हो।देखते हैं सलमान खान का और कितने विवादों से नाता बनेगा ।