प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार रोजगार शुरु करने के लिए 10 लाख तक का लोन दे रही है, अगर कोई शख्स अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है तो इस योजना के तहत लोन ले सकता है
इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं
1) शिशु लोन: इसके तहत 50 हजार तक का लोन दिया जाता है
2) किशोर लोन: इसके तहत 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिलता है
3) तरुण लोन: इसके तहत 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है
पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा
देश के किसी भी हिस्से में कोई भी शख्स जो अपना खुद का कारोबार शुरु करना चाहता है उसे इस योजना के तहत लोन मिलता है, इसके लिए बिना गारंटी के लोन दिया जाता है साथ ही कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है, इस लोन को चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
मुद्रा लोन पाने के लिए शर्त और दस्तावेज
1) लोन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
2 आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए
3) आधार कार्ड
4) पैन कार्ड
5) आवेदन का स्थायी पता
6) बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
7) पिछले तीन सालो की Balance Sheet
8) Income Tax Returns और Self tax Returns
9) पासपोर्ट साइज फोटो
किसे मिलेगा इसका लाभ
1) सोल प्रोपराइटर, (2) पार्टनरशिप, (3) सर्विस सेक्टर की कंपनियां, (4) माइक्रो उद्योग,
(5) मरम्मत की दुकानें, (6) ट्रकों के मालिक, (7) खाने से संबंधित व्यापार, (8) विक्रेता,
(9) माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म
मुद्रा कार्ड
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने वालों को मुद्रा कार्ड दिया जाएगा जो कि डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मुद्रा कार्ड से लाभार्थी अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसे निकाल सकता है
लोन लेने के लिए आवेद कैसे करें ?
1) लोने के लिए अपने नज़दीकी सरकारी बैंक , निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ जाकर आवेदन कर सकते है
2) जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते वहां जाकर आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरें और सभी जरुरी दस्तावेज़ों के साथ उसे अटैच कर बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें
3) आपके सभी दस्तावेज़ों की जांच के बाद बैंक आपको 1 महीने के अंदर लोन देगी