मिर्जापुर में शादी में बाइक नहीं मिली तो पति ने पत्नी को काट डाला - The Media Houze

मीरजापुर के अहरौरा थाना इलाके में शादी में बाइक न मिलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को गंडासे से काट डाला। हैरानी की बात ये है कि, दोनों की शादी को पांच साल हो चुके थे, और दोनों के दो बच्चे भी हैं। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी का पति आए दिन बाइक न मिलने से नाराज रहता था, और उनकी बेटी के साथ मारपीट किया करता था। बताया जा रहा है कि, आरोपी अपनी पत्नी को छोड़ने का मन बना चुका था, लेकिन पुलिस ने दोनों का समझौता कर कर मामले को शांत कर दिया था।