बरेली में पति पत्नी के विवाद में फायरिंग, 2 लोगों की मौत - The Media Houze

बरेली में पति-पत्नी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हिंसा के दौरान फायरिंग में गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब आधाय दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के जरैली गांव में पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बैठी थी। पंतायत में लड़का और लड़की पक्ष के लोग भी मौजूद थे। पंचायत के दौरान ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इसी दौरान लड़के पक्ष की तरफ से फायरिंग होने लगी, इस फायरिंग में लड़की के पिता और ताऊ की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गांव में तनाव के कारण पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।