उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज में लापरवाही बरतने वाले निजी चिकित्सालयों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अब सख्त हो गया है. इसी को लेकर विभाग ने शहर के सरदारपुरा इलाके में स्थित एसआरजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की कोरोना मरीजो के उपचार की मान्यता को रद्द कर दिया है. दरअसल विभाग के अधिकारियों को लगातार निजी चिकित्सालय में कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थी. इसको लेकर आज सीएमएचओ कार्यालय में शहर के 12 निजी चिकित्सालय के नोडल अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई. जिसमें उन्हें हॉस्पिटल के एमडी फिजिशियन के स्थाई नियुक्ति का प्रमाण पत्र लेकर पहुंचना था. इस बैठक में एसआरजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. इस पर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को दी गए कोरोना मरीजों के उपचार की मान्यता को रद्द कर दिया.
