भिंड के प्रतिबंधित चंबल सेंचुरी में अवैध रेत खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमले के मामले में कार्रवाई शुरु हो गई है. रेत माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि रेतमाफिया के हमले में तीन बनपाल घायल हुए थे. रेंजर दीपंकर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने रानीपुरा गांव के रहने वाले पंचम सिंह भदौरिया समेत कई लोगों पर मारपीट और फायरिंग और शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. फूप थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आरोपियों की तलाश जारी है
- Post author By The Media Houze
- Location Bhind
- No Comments on भिंड में वन विभाग की टीम पर हमले के मामले में कार्रवाई
- Location Bhind
- Tags Bhind, Sand mafia, Illegal Mining, M.P government, Ranipura village