भिंड में रेत माफियाओं का गुंडाराज, पुलिस पर किया हमला - The Media Houze

भिंड में रेत माफिया पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. उऩ्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. रेत माफिया वन विभाग की टीम पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे. चंबल सेंचुरी के रानीपुरा गांव में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला किया है. आरोपियों ने पत्थर, लाठी, डंडों से वनकर्मियों पर हमला किया है. जिससे तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं. आरोपियों ने हवाई फायर भी किए हैं. घायल वनकर्मी विनोद यादव, कुलदीप सिंह, प्रमोद तोमर को मामूली चोट लगी है. घटना फूप थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.