ललितपुर में गोविंदसागर बांध के अंदर ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन का मामला सामने आया है. आरोप है कि जल निगम के प्राची इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का ठेकेदार ही बड़े पैमाने पर डंपरों और जेसीबी मशीनों से अवैध खनन कर रहा था. यहां पेयजल योजना के लिए इंटेक वेल बनाया जा रहा है, जिसके लिए दूर से मिट्टी लाने के बजाय बांध के अंदर ही खुदाई कराई जा रही थी. द टास्क न्यूज की टीम ने अवैध खनन को लेकर सवाल किए तो आरोपी ठेकेदार के कर्मचारी अपने वाहनों और मशीनों को लेकर फरार हो गए. इसकी शिकायत पर जब अधिशाषी अभियंता से की गई तो उन्होंने बताया कि जेपी ने ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिये एक शिकायती पत्र सदर कोतवाली में दिया है
- Post author By The Media Houze
- Location Lalitpur
- No Comments on ललितपुर में अवैध खनन का काला कारोबार
- Location Lalitpur
- Tags U.P, Illegal Mining, Lalitpur, Govinsagar bandh