पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार की पुनर्विचार याचिका को किया खारिज, राज्य के सुरक्षा निदेशक से कोर्ट ने जवाब मांगा - The Media Houze

चुनाव के बाद हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को झटका लगा है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने चुनाव के बाद की हिंसा की जांच पर ममता बनर्जी सरकार की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा कर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है. जिसके बाद NHRC ने हिंसा ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ कल दार्जिंलिंग के दौरे पर पहुंचे. जहां TMC समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और TMC नेता ने राज्यपाल के लिए आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है. जिस पर हाईकोर्ट ने सुरक्षा निदेशक से जवाब मांगा है. 24 जून को अगली सुनवाई होगी. 18 मई को ममता बनर्जी सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी. हांलाकि शुवेंदु अधिकारी को केंद्र से जेड कैटगरी की सुरक्षा मिली हुई है.