भारतीय नौसेना अब और होगी ताकतवर, भारतीय नेवी को मिलेगा अमेरिका से रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टर - The Media Houze

भारतीय नौसेना अब और ताकतवर होने वाली है. उसे अमेरिका से दुनिया के बेहतरीन रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टर मिलने वाले हैं. 2 हेलिकॉप्टर जुलाई में और एक साल के अंत में मिलेगा. ये हेलीकॉप्टर लॉकहीड-मार्टिन कंपनी ने बनाए हैं. पिछले साल ही भारत ने अमेरिकी सरकार से 24 हेलीकॉप्टर की खरीद का करार किया था. जो 2024 तक भारत को मिलने हैं. भारत सरकार नौसेना के लिए बीते 15 सालों में पहली बार हेलिकॉप्टर खरीद रही है. सीहॉक हेलिकॉप्टर हेलफायर मिसाइल, टॉरपीडो और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले हथियारों से लैस हैं. ये हेलिकॉप्टर जंगी जहाज, क्रूजर्स और एयरक्राफ्ट करियर से भी ऑपरेट किए जा सकते हैं. ये हेलिकॉप्टर एंटी-सबमरीन के अलावा निगरानी, सूचना, टारगेट सर्च और बचाव, गनफायर और लॉजिस्टिक सपोर्ट में कारगर हैं. यह दुश्मन की पनडुब्बियां नष्ट करने के अलावा जहाजों को खदेड़ने और समुद्र में सर्च अभियान में कारगर साबित होंगे. रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टर नौसेना में ब्रिटिश सी किंग हेलिकॉप्टर्स की जगह लेंगे. जो दो दशक पहले ही सर्विस से रिटायर हो गए.