इंदौर में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर कोरोना को मात देने की लड़ाई में हाथ बंटा रहे हैं. इंदौर में रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है. शुक्रवार को इंदौर में 68 हज़ार 131 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इतने लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाने के मामले में इंदौर देश का नंबर वन शहर बन गया है. अभी तक 1 दिन में इतने लोगों को कोरोना वैक्सीन प्रदेश में किसी भी शहर में नहीं लगायी गयी, इसके पहले गुरुवार को इंदौर में 51 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगायी गई थी. यानी कि एक दिन में वैक्सीन लगवाने के मामले में इंदौर ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. आपको बता दें कि वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए इंदौर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ड्राइव इन वैक्सीन की सुविधा भी दी गई है. जहां पर गाड़ी में बैठ कर आम जनता कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं.