निवाड़ी में झाड़ियों से सुनाई दे रही थी बच्चे की रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो सभी हो गए दंग - The Media Houze

जाखों राखे साइयां मार सके न कोई ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के बिनवारा गांव में। गांव के बाहर एक थैले में सडक किनारे झाड़ियों में से बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी. कल सुबह वहां से निकले लोगों ने झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचे तो एक थैले में रोते हुए बच्ची को देखा, ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तरीचकर कला में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

संदेरी थाना क्षेत्र के विनवारा गांव में कल शनिवार की सुबह जब गांव के लोग वहां से निकले तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो वह बच्ची के पास पहुंचे तो एक थैले में बच्ची को रोता देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसी बीच वहां से एक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की एक एम्बुलेंस निकली जिसे ग्रामीणों ने रोका और झाड़ियों में अज्ञात बच्ची के मिलने की जानकारी एम्बुलेंस के चालक को दी, चालक ने अपने अधिकारियों की परवाह किये बगैर दरियादिली दिखाते हुए तुरंत बच्ची को उठाकर नजदीकी तरीचर कला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां बच्ची का जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इलाज जारी है और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, तथा कटोरी चम्मच से दूध पी रही है, डॉक्टरों के अनुसार बच्ची का वजन 2 किलो 300 ग्राम बताया जा रहा है। वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब वह विनवारा गांव के बस स्टैंड के पास से गुजर रहे थे तभी उन्हें झाड़ियों में एक बच्ची के रोने की आवाज आयी, जब झाड़ियों के पास जाकर देखा तो एक थैले में बच्ची रो रही थी, इसी बीच वहां से उत्तर प्रदेश की एक एम्बुलेंस गुजरी जिसकी मदद से बच्ची को तरीचर कला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।