लखनऊ में पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने गोमतीनगर पुलिस के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना समते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरूष शामिल हैं। देर रात सहारा ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन के किनारे किशोरियों को बेचने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नाबालिग किशोरियों को मुक्त कराया है।
- Post author By The Media Houze
- Location Lucknow
- No Comments on लखनऊ में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है अंतरराज्यीय देह व्यापार
- Location Lucknow
- Tags U.P, Lucknow, Sex racket, police collusion, crime team