लखनऊ में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है अंतरराज्यीय देह व्यापार - The Media Houze

लखनऊ में पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने गोमतीनगर पुलिस के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना समते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरूष शामिल हैं। देर रात सहारा ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन के किनारे किशोरियों को बेचने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नाबालिग किशोरियों को मुक्त कराया है।