दौसा में कोरोना को दावत, कभी भी हो सकता है विस्फोट - The Media Houze

दौसा जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में भीड़ का ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. कार्यालय परिसर में बेरोजगारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जहां कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. एक मई को भर्ती प्रक्रिया को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसमें जीएनएम के 40 पद, लैब सहायक के 30 पद फार्मासिस्ट के 29 पद और एएनएम के 100 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होनी थी. जिसके चलते बेरोजगारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गर इस भर्ती प्रक्रिया को ऑल अलग पदों के दिन अलग-अलग ए भर्ती प्रक्रिया की जाती तो एक साथ इस तरीके से बेरोजगारों की भीड़ नहीं उमड़ती और कोविड के खतरे को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना भी होती ।

कोविड के देखते हुए खाली पदों को भरने को लेकर यह प्रक्रिया शुरू की गई जिससे कोविड के दौरान स्टाफ की कमी नहीं रहे इस भर्ती से हमें भी कोई गुरेज नहीं एक और जहां बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर कोविड काल के दौरान लोगों की सेवा भी हो सकेगी लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक साथ बेरोजगारों की भीड़ का जो नजारा दिखाई दिया वह कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए काफी था