मध्यप्रदेश में मानसून को लेकर यलो अलर्ट जारी, भारी बारिश के साथ गिर सकती है बिजली - The Media Houze

कई राज्यों के बाद अब मध्यप्रदेश में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादलों के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी और सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. हालांकि बीते दिन मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.