कई राज्यों के बाद अब मध्यप्रदेश में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादलों के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी और सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. हालांकि बीते दिन मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
- Location Madhya Pradesh
- Tags satna, M.P, Bay of Bangal, Mansoon, Yellow alert, Riwa