भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाना हुआ मुश्किल, इंटरनेशनल दाव पेच में फंसा केस - The Media Houze

13 हजार 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाया जा सकेगा या नहीं ?…इस पर सवाल उठने लगा है. डोमिनिका में पकड़े गए PNB घोटाले के मास्टरमाइंड भगौड़े मेहुल चोकसी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. उसके वकील ने हीबियस कॉर्पस यानि की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है ताकि मेहुल को डोमिनिका की कोर्ट में जज के सामने पेश किया जा सके.

मेहुल के वकील के मुताबिक उसने एंटीगुआ और बरबूडा की नागरिकता ली हुई है और अब वो भारतीय नागरिक नहीं रह जाता. ऐसे में कानून के मुताबिक मेहुल को एंटीगुआ ही लाया जा सकता है. वहीं डोमिनिका की सुप्रीम कोर्ट ने भी मेहुल चोकसी को किसी भी दूसरे देश में भेजने पर रोक लगा दी है और आज कोर्ट में सुनवाई के बाद तय होगा कि मेहुल चोकसी को डोमिनिका से बाहर किसी दूसरे देश भेजा जाएगा या नहीं