अयोध्या में कोरोना संकट को देखते हुए 70 साल से अधिक उम्र के 30 कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का विचार किया जा रहा है। सरकार की तरफ से बनाई गई कमेटी ने कैदियों का चयन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष डीएम और सचिव एसएसपी हैं। इसको लेकर कमेटी ने जेल का निरीक्षण भी किया। इस मामले को लेकर डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देश पर 70 साल से ऊपर के कैदियों को पैरोल पर 60 दिनों के लिए रिहा करने को लेकर बैठक हुई। इसमें 30 कैदियों का नाम चयन करके शासन को भेजा गया है। इसमें जो पात्र होंगे। उनके ऊपर विचार किया जायेगा।