बिहार के पूर्व सीएम और HAM पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी से लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव ने ये कहकर बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी कि जीतनराम मांझी के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं. तेज प्रताप की जीतनराम मांझी से मुलाकात किस मुद्दे को लेकर है ये अभी साफ नहीं हो सका है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में उथल पुथल की अटकलें तेज हो गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक बंद कमरे में हुई मुलाकात में तेजप्रताप यादव ने जीतन राम मांझी को महागठबंधन में वापसी का न्योता दिया है…हालांकि बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजयसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस मुलाकात का मतलब निकालने में जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए किसी जनप्रतिनिधि की उनसे शिष्टाचार भेंट के राजनीतिक मायने निकालने की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।