चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने की अपील की है. मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट किया है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जूडा को हड़ताल खत्म करनी चाहिए. विश्वास सारंग ने लिखा है कि हाईकोर्ट की ओर से गठित समिति से जूडा अपनी मांगों को लेकर संवाद करे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी बातचीत के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं. उऩ्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता मरीज़ों का इलाज है
- Post author By The Media Houze
- Location Madhya Pradesh
- No Comments on मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
- Location Madhya Pradesh
- Tags M.P, Health minister, Junior doctors, On strike, Vishwas sarang