खान चाचा रेस्टोरेंट का का काला चिट्ठा आया सामने, ऐसे चलाता था नवनीत कालरा चीन और हॉन्गकॉन्ग की मदद से गैंग - The Media Houze

दिल्ली में लोग ऑक्सीजन के बिना मर रहे हैं और खान मार्केट में कालाबाजारी का गैंग सांसों का सोदा करता है. खान चाचा रेस्टोरेंट में दिल्ली पुलिस ने 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया है, हैरानी की बात ये हैं कि खान चाचा रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है
दिल्ली पुलिस के मुताबिक खान मार्केट गैंग चीन और हॉन्गकॉन्ग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदता था और उसे दिल्ली और आस-पास जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर ऊंचे दामों में बेचता था । इस काम में कालरा की मदद करता था लंडन में बैठा उसका पार्टनर गगन दुग्गल । पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ये अब तक 200 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर बेच चुके थे। नवनीत पर आरोप है कि उसने अपने पार्टनर गगन दुग्गल के साथ मिलकर इस आपदा के साथ जो इंपोर्ट किये थे कंसंट्रेटर एक यूनिट 20 हजार रुपये में खरीदता और फिर उसे 70 से 80 हजार की कीमत पर बेचा जाता

खान चाचा रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड के बाद से ही नवनीत कालरा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था और परिवार के साथ अंडरग्राउंड हो गया । पुलिस कालरा की तलाश में दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही है…बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के कई क्रिकेटर..नवनीत कालरा के रेस्त्रां में आकर पार्टी करते थे । साथ ही कई क्रिकेटर उसके बेटे को क्रिकेट की कोचिंग भी देते थे ।