बक्सर में एक ईंट भट्टे के संचालक ने 8 महीने तक दर्जनों मजदूर से काम कराया और जब उन्होंने अपनी मजदूरी मांगी तो मजदूरों के ठेकेदार को बंधक बना लिया और सभी मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया. दबंगई की ये घटना राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के मां जानकी ईंट भट्ठे की है. जहां ईंट भट्टा के संचालक ने नालंदा जिले के रहने वाले दर्जनों मजदूरों को अपने यहां काम पर रखा और 8 महीने तक लगातार उनसे काम कराते रहे. मजदूरों ने जब पैसा मांगा मांगा तो संचालक ने मजदूरों के ठेकेदार को हिसाब के लिए बुलाया लेकिन पैसा देने के बदले संचालक ने ठेकेदार को ही बंधक बना लिया और मजदूरों को बुरी तरह से मार कर उन्हें भगा दिया. मजदूर किसी तरह से वहां से भाग कर अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया के सामने अपनी आप बीती बताई
- Location Buxar
- Tags bihar, Buxar, Labor, Exploitation