पटना में कोरोना ने बनाया आर्थिक पंगू तो महिला ने की खुदकुशी की कोशिश - The Media Houze

पटना सिटी की जहां एक महिला ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला चौक थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक महिला तलाक के बाद अपने मायके में रह रही थी. इस बीच कोरोना की वजह से उसके भाई की माली हालत खराब हो रही थी. इसी को लेकर आए दिन भाई बहन के बीच झगड़ा होता था. पैसों की तंगी और भाई के तानों की वजह से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या करने की ठानी और वो तालाब में कूंद गई. इस बीच कुछ लोगों ने उसे डूबते देखा और महिला की जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपना साथ थाने ले गई. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई हैं.