नए अवतार में नजर आए लखीसराय DM संजय कुमार सिंह - The Media Houze

लखीसराय में DM संजय कुमार सिंह ने शहर के पथला घाट रैन बसेरा में संचालित सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान DM के साथ SP सुशील कुमार के साथ ही तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे. निरिक्षण के दौरान DM ने खाने की जांच की और क्वालिटी पर संतोष जताया. इस दौरान DM ने थर्मोकोल पत्तल के बदले थाली प्लेट में भोजन कराने का निर्देश दिया. DM ने खुद लोगों के लिए खाना परोसा और सभी को अपनी निगरानी में खाना खिलाया. DM संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आपदा की इस घड़ी में कोई भी भूखा नहीं रहे. इसके लिए जिला प्रशासन प्रखंडों में भी सामुदायिक किचन चला रहा है. जहां जरूरतमंद आकर भोजन कर रहे हैं.