निवाड़ी में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी जंग, दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग हुए जख्मी - The Media Houze

निवाड़ी जिले में पुलिस का नही है कोई खौफ, जमीन के विवाद को लेकर सरे राह दो गुट आपस में भिंडे, एक दूसरे में जमकर पत्थर और लाठियां चली, मारपीट का यह सिलसिला करीब 10 मिनिट तक चलता रहा, इस दौरान न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही तमाशबीन बने लोगों ने बचाने का प्रयास किया जबकि वहां मौजूद लोग मारपीट का वीडियों बनाते रहे, मारपीट का वीडियों हुआ वायरल, वही इस पूरी घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, और मामले की विवेचना जारी है।
पूरा मामला पृथ्वीपुर कस्बा क्षेत्र के टेहरका रोड स्थित एक जमीन के विवाद का है, यह जमीन पर जैन समाज के दो पक्ष अपना-अपना दावा जताते है एक पक्ष का कहना है कि यह जमीन हमारी है तो दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जमीन हमने खरीदी है, इसी बात को लेकर नगर के वार्ड क्रमांक-9 निवासी प्रसन्न जैन और मुकेश जैन के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बडा कि दोनो पक्ष के लोगों की और से जमकर पत्थर और लाठियों चल उठी, मारपीट में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी, जिनमें दो लोगों को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि टेहरका रोड स्थित जमीनी विवाद को लेकर जैन समाज के दो पक्षों में मारपीट हुई है दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।