चंदौली में भारी बारिश से बांध में जमा होने लगा पानी, बांधों के ऊपर पानी गिरने से बड़ा खतरा - The Media Houze

चंदौली नपद के पहाड़ी इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों में पानी इकट्ठा हो गया है और यह पानी बांधों के ऊपर से गिरने लगा है । इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के जनपदों से और बिहार राज्य से बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ी इलाके में पहुंच रहे हैं । यही नहीं प्रकृति की इस नैसर्गिक सुंदरता को देखने के लिए लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने से चूक नहीं रहे हैं । 24 घंटे पूर्व ही मिर्जापुर के जमुआ बाजार इलाके का एक युवक इसी सुंदरता को देखने के और लतीफशाह डैम से गिर रहे पानी मे नहाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठा । 12 घंटे बाद उसका शव काफी प्रयास के बाद निकाला जा सका । घटना के बाद लतीफ शाह डैम पर चकिया कोतवाली पुलिस मुस्तैद दिखी ।लेकिन हद तो तब हो जा रही थी कि पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी लोग सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे और लतीफशाह डैम में खतरनाक इलाके में सेल्फी लेने और नहाने के चक्कर में चले जा रहे थे । लतीफ शाह डैम पर बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य बिहार के कैमूर जिले से और वाराणसी जनपद से सैकड़ों की संख्या में लोग कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इस दौरान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चकिया कोतवाली पुलिस पीएसी के साथ मौजूद रही और लगातार सतर्कता बरतते हुए लोगों को लतीफ शाह डैम पर जाने से रोकती रही । लेकिन कुछ ऐसे अराजक तत्व थे जो पुलिस के आदेश को धता बताते हुए सेल्फी लेने के चक्कर में डैम के पास चले जा रहे थे और गहरे पानी मे नहाने भी चले जा रहे थे । इसको लेकर पुलिस को सख्त रवैया भी अपनाना पड़ रहा था । वही लतीफशाह डैम पर पहुंचे सैलानियों ने बताया कि लतीफ शाह डैम के इर्द-गिर्द बैरिकेडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए । ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।