कैमूर में मिला शराब का जखीरा, शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार - The Media Houze

कैमूर जिले के मोहनिया में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पसपिपरा के पास एक कार से 34 कार्टन शराब को जब्त किया, जबकि दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक कार से शराब की 543 बोतलों को जब्त किया.इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कार से भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब की खेप को जब्त कर लिया.