धौलपुर में शराब के कारोबार का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार - The Media Houze

धौलपुर जिले की मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने भारी तादाद में शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की है. शराब तस्करी का कारोबार पिछले लंबे समय से संचालित हो रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि जिलेभर में मादक पदार्थ और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.