LNMU में छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह से हो रहा है खिलवाड़ - The Media Houze

दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रों के साथ होने वाली गड़बड़ियों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. इस बार भी स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा देने वाले करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग रह गया है. जिसकी वजह से पीजी में उनका नामांकन ना तो अपने विश्वविद्यालय और ना ही किसी दूसरे विश्वविद्यालय में हो सका है. इससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है. इससे छात्रों में भारी आक्रोश है. विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट दिसंबर 2021 में घोषित किया था. लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट क्लियर नहीं हो सका है. ये छात्र-छात्राएं दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के हैं, जो हर दिन विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का इस आस में चक्कर लगा रहे हैं कि उनका रिजल्ट आ जाएगा . उधर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन झा ने कहा कि करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने कॉपी के रि वैल्यूएशन का आवेदन दिया था उनकी कॉपी दोबारा जांच दी गई है और विशेषज्ञों का कमेंट भी आ गया है. उन्होंने कहा कि डाटा सेंटर को उनकी कॉपियां उपलब्ध करा दी गई हैं और अब वहां से इनका रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा