भोपाल में अनलॉक के बाद दो दिनों के लिए फिर से लॉकडाउन - The Media Houze

अनलॉक के बाद राजधानी दो दिन के लिए फिर से लॉक हो गई है. भोपाल में आज यानी शनिवार और रविवार दो दिन के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. जो सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में नज़र आ रहा है. पुलिस सख्ती से चेकिंग कर रही है. अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है. कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. बता दें कि कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जून तक वीकेंड लॉकडाउन का फैसला किया है. जो शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा.