किशनगंज में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन - The Media Houze

किशनगंज शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए वीकेंड लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया है। अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर 24 अप्रैल और 25 अप्रैल तक सभी दुकानें बन्द रखने का आदेश जारी किया गया है।अनुमंडल दंडाधिकारी शाहनवाज़ अहमद नियाजी ने जानकारी देते हुए कहा कि 90 फीसदी संक्रमण के केस 90 सिर्फ किशनगंज शहर से सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वीकेंड लॉक डाउन का फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।