कोरोना ने खत्म कर दी लोगों से इंसानियत, मदद के बजाय लोग बने तमाशाबीन - The Media Houze

कोरोना का खौफ अब लोगों के बीच से इंसानियत खत्म करता जा रहा है. हालात ये हैं कि मरते हुए इंसान की भी कोई मदद करने को तैयार नहीं. बोकारो में एक बुर्जुग घंटों सड़क पर बेहोश पड़ा रहा लेकिन कोई भी शख्स मदद के लिए आगे नहीं आया. जबकि चास थाना क्षेत्र के बाइपास के पास बुजुर्ग जहां बेहोश थे वहां पर सब्जी बाजार लगती है, बडी संख्या में लोग वहां आते जाते हैं लेकिन मदद के बजाय लोग तमाशाबीन बनकर उन्हे देखते रहे. घंटे बाद जैप के दो जवानों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया