कोरोना का खौफ अब लोगों के बीच से इंसानियत खत्म करता जा रहा है. हालात ये हैं कि मरते हुए इंसान की भी कोई मदद करने को तैयार नहीं. बोकारो में एक बुर्जुग घंटों सड़क पर बेहोश पड़ा रहा लेकिन कोई भी शख्स मदद के लिए आगे नहीं आया. जबकि चास थाना क्षेत्र के बाइपास के पास बुजुर्ग जहां बेहोश थे वहां पर सब्जी बाजार लगती है, बडी संख्या में लोग वहां आते जाते हैं लेकिन मदद के बजाय लोग तमाशाबीन बनकर उन्हे देखते रहे. घंटे बाद जैप के दो जवानों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया
- Post author By The Task News
- Location Bokaro
- No Comments on कोरोना ने खत्म कर दी लोगों से इंसानियत, मदद के बजाय लोग बने तमाशाबीन
- Location Bokaro