पाकुड़ में प्रेमी युगल का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - The Media Houze

पाकुड़ में प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी. मामला महेशपुर थाना क्षेत्र के पचईबेड़ा गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव से करीब चार किलो मीटर दूर दो नाबालिगों का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को लड़की के घर शादी थी. जिसके चलते वो बाजार गई थी. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आई. जिसके बाद परिजनों ने लड़की की तलाश की, इस दौरान उन्हें शव मिलने की जानकारी मिली. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है