सासाराम के अगरेर थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गयी। युवती का 7 सालों से प्रेम संबंध चल रहा है। बताया जा रहा है कि पहले भी युवती अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाते हुए गांव में आई थी। तब उसे भगा दिया गया था। अब जब प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया तो प्रेमिका उसके दरवाजे पर पहुंच गई। देखते ही देखते पूरा गांव मौके पर उमड़ पड़ा। बाद में स्थानीय लोगों ने युवती को समझा-बुझाकर उसके गांव वापस भेजा
- Post author By The Media Houze
- Location Rohtas
- No Comments on सासाराम में शादी के लिए प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने दिया धरना
- Location Rohtas
- Tags bihar, Sasaram, Agrer police station, kurwa village, lover on strike