मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, बच्चों का रखा जा रहा है विशेष ख्याल - The Media Houze

शिवराज सरकार प्रदेश के बच्चों का ख्याल रख रही है. अब मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के बीच अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सरकार ध्यान रखेगी. इस योजना के तहत 21 साल की उम्र तक के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा या ग्रेजुएशन में होने पर 24 साल की उम्र तक या ग्रेजुएशन की अवधि तक बच्चों को फायदा मिलेगा. ऐसे सभी बच्चों को सरकार मुफ्त में पढ़ाएगी और निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को 10 हजार रुपये सालाना मदद भी दी जाएगी.