ब्लैक फंगस बीमारी को मध्य प्रदेश में भी महामारी घोषित कर दिया गया है. शुक्रवार को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घाषित किया जाता है. सीएम ने कहा कि इस बीमारी के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो. जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है उन्हें एम्फोटैरिसिन बी इंजेक्शन मिल जाए. ये सरकार सुनिश्चित करेगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भोपाल समेत कई और इलाकों में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. सरकार ने ब्लैक फंगस के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का इंतजाम किया है. ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने से निजी और सरकारी अस्पतालों के लिए गाइडलाइन लागू हो गई है. इसके अलावा इलाज के लिए आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति केंद्र और राज्य स्तर से सुनिश्चित की जाएगी.
- Post author By The Task News
- Location Madhya Pradesh
- No Comments on मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
- Location Madhya Pradesh
- Tags M.P gov., Black fungus, Epidemic, Free treatment