राजस्थान में फिर शुरु किया गया मनरेगा और ग्रामीण विकास योजना का काम - The Media Houze

राजस्थान में फिर शुरु किया गया मनरेगा और ग्रामीण विकास योजना का काम
राजस्थान में एक बार फिर से मनरेगा और ग्रामीण विकास की योजनाओं का काम शुरू किया जाएगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए श्रमिकों को राहत दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मनरेगा और दूसरी योजनाओं पर ब्रेक लगाया था. लेकिन अब इन योजनाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. नई गाइडलाइन के अनुसार औजारों के साथ खाद्य सामग्री, अन्य सामग्री का उपयोग न करने की भी सलाह दी गई है. विभाग के सचिव केके पाठक ने समस्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस और जिला कलेक्टर को निर्देश दिया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत व्यक्तिगत लाभ की श्रेणी के कार्यों को 17 मई से शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि ये कोशिश की जाए कि लाभार्थी के स्वयं के परिवार सहित उस काम पर अधिकतम 10 श्रमिक नियोजित हो. उन्होंने बताया कि सामुदायिक कार्यों पर भी व्यक्तिगत कार्यों के समान 10 श्रमिकों को ही नियोजित किया जाएगा.