इस साल के मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मॉनसून 3 जून तक केरल के तट पर पहुंचेगा । हालांकि इस बार मॉनसून के दो दिन की देरी से पहुंचने का अनुमान है क्योंकि केरल में अमूमन 1 जून तक मॉनसून दस्तक देता है लेकिन इस बार मॉनसून के 3 तारीख तक पहुंचने की संभावना है । विभाग ने कहा है कि एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे जोर पकड़ सकती हैं, जिसके चलते केरल में तेज बारिश का अनुमान है । लिहाजा केरल में मानसून के तीन जून के आसपास पहुंचने की उम्मीद है । मॉनसून 5 जून तक गोवा और फिर धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ कूच करेगा । अनुमान है कि 12 या 13 जून को मॉनसून बिहार में प्रवेश करेगा । बिहार में समान्यत: जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है । लेकिन मॉनसून के 3 तारीख के आने से कुछ फायदे भी हैं । दरअसल देरी से मॉनसून के आने इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि मॉनसून सितंबर तक देश में रहेगा । जिससे देश में अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है । ये लगातार तीसरा साल है जब विभाग ने देश में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी की है ।
- Post author By The Media Houze
- Location Noida
- No Comments on 3 जून तक मॉनसून के आने का अनुमान, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी