केरल पहुंचने के बाद मॉनसून ने 10 दिनों के भीतर ही देश के 80 फीसदी हिस्से को अपनी आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत में तेज बारिश होगी. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून अब दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है और अगले दो से तीन दिनों के दौरान मॉनसून यहां पहुंचने की संभावना है. इस साल दिल्ली में मॉनसून तय समय से 12 दिन पहले यानी 15 जून तक दस्तक दे सकता है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान के मुताबिक इससे पहले वर्ष 2008 में भी मॉनसून 15 जून को दिल्ली पहुंचा था. मौसम विभाग के मुताबिक दिलव्ली में ‘मॉनसून के समय से पहले आने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले तीन से चार दिन में ओडिशा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले पांच से छह दिनों भीतर मॉनसून के लगभग पूरे देश पर छा जाने की उम्मीद है.
- Location Noida
- Tags delhi, Kerala, Mansooon, 85 Percent, Meteorological dep.