महाराष्ट्र में मॉनसून की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. मायानगरी मुंबई में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई में 2 दिन का रेड अलर्ट है. कोंकण में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं.रत्नागिरी और रायगढ़ के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर दिल्ली-एनसीआर को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बीती रात दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है.
मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है