धौलपुर जिले की डीएसटी टीम ने मनिया थाना एवं सैपऊ थाना इलाके में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे गांजे को बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि गांव मौजा का नगला में अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो आरोपी के कब्जे से 8 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।