आतंकियों के एनकाउंटर पर महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाए हैं.आतंक का राजनीति फिर से शुरु - The Media Houze

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों के एनकाउंटर और सुरक्षाबलों पर सवाल खड़े किए हैं । 30 जून को कुलगाम के चिम्मर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया था, उनमें जाकिर नाइक नाम का एक नाबालिग आतंकी भी शामिल था । महबूबा मुफ्ती ने नाइक के एनकाउंटर पर सरकार से सफाई देने की बात कही है। जम्मू-कश्मीर में आए दिन मुठभेड़ होती रहती है । लेकिन जब जायज सवाल उठाए जाते हैं तो सुरक्षा बलों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए । कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए 17 साल के नाबालिग के माता-पिता का दावा है कि वो एक निर्दोष नागरिक था। इन आरोपों पर भारत सरकार को सफाई देनी चाहिए। महबूबा मुफ्ती के ट्वीट के बाद कुलगाम पुलिस ने कहा है कि आतंकी जाकिर को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है । कुलगाम पुलिस ने ट्वीट किया है कि आतंकी ज़ाकिर नाइक पर सच्चाई ये है कि उसने मौत से कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन ज्वाइन किया था । अफवाहों पर ध्यान ना दें । अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी । महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी कई बार आतंकियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाती रही हैं ।