370 पर दिग्विजय सिंह के बयान पर महबूबा मुफ्ती ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा बी आर अंबेडकर जीवित होते तो बीजेपी ने उन्हें भी पाकिस्तान समर्थक करार कर देती - The Media Houze

आर्टिकल 370 पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जमकर आलोचना हो रही है.इसी बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर भारतीय संविधान के निर्माता बी आर अंबेडकर जीवित होते तो बीजेपी ने उन्हें भी पाकिस्तान समर्थक करार दे दिया होता। महबूबा मुफ्ती ने ये बयान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की आलोचना के चलते दिया. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर के ये बयान दिया है.

महबूबा मुफ्ती का कहना है कि धारा 370 को अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान से मान्यता मिली थी, लेकिन केंद्र ने उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया. और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का बयान सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो टेप के बाद हो रही आलोचना के बीच आया है