मुंबई में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, मुंबई में दो जगह मकान गिरने से 12 लोगों की मौत - The Media Houze

मॉनसून की पहली बारिश में ही मुंबई में हाहाकार मच गया है। हालांकि गुरुवार को मुंबईवालों को कुछ राहत मिली लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. भारी बारिश की वजह से बुधवार की रात मलाड वेस्ट के मालवाणी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रुप से लोग घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में 15 लोगों को बचाया गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना स्थल का दौरा किया और हादसे में जिन लोगो की मौत हुई है उनके परिवार वालो को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की साथ ही घायल लोगों को इलाज भी सरकार कराएगी। वहीं दूसरी घटना मुंबई के दहिसर में घटी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये हादसा शिवाजी नगर इलाके के लोखंडी चॉल में एक मकान के गिरने से हुआ