झारखंड में चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी - The Media Houze

चक्रवाती तूफान ‘यास’ को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने झारखंड में 25 से 28 मई तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और बज्रपात की चेतावनी दी है. राज्य के कई इलाकों में 25 और 26 मई को भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 25 मई को राज्य के दक्षिणी पूर्वी भाग में पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में भारी बारिश होने के आसार हैं ,वहीं 26 मई को रांची, गुमला, खूंटी,हजारीबाग, बोकारो, देवघर, धनबाद ,दुमका और गिरिडीह में बारिश हो सकती है.