नरकटियागंज से है जंहा कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ हीं प्रवासी मजदुरो के पलायन का सिलसिला शुरू हो गया हैं लेकिन बाहर जाने के लिए इन्हे टिकट की जरूरत पड़ रही हैं और टिकट कटवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। आलम यह है कि रात से हीं टिकट काउंटर के बाहर लोग इंतजार करते हैं लेकिन सुबह में भी इन्हे टिकट नहीं मिल रहा हैं।जिससे आक्रोशित लोगो ने नरकटियागंज जंक्शन स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर हंगामा किया।रात से हीं टिकट की आस लगाए लोगो को आज भी निराशा हाथ लगी और नरकटियागंज आरक्षण काउंटर से आज एक भी तत्काल टिकट नही कटा।टिकट नहीं निकलने से यात्री आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। बाद में इसकी शिकायत आरपीएफ पोस्ट पर जाकर भी किया। यात्रियों का कहना था कि चार दिनों से तत्काल टिकट के लिये वे लोग परेशान है। आज जब एक नंबर मिला तो टिकट नही निकल पाया। ना तो एसी और ना ही स्लीपर में ही टिकट बन पाया ।यात्रियों ने लिपिक पर धीमी गति से काम करने का आरोप लगाया। वही लिपिक ने बताया कि नेटवर्क काफी स्लो होने से टिकट नही बन पाया।हालांकि नेट स्लो होने की समस्या एक दिन की नहीं है बल्कि आए दिन यहां यही स्थिति रहती है ।
- Location West Champaran
- Tags bihar, Narkatiaganj, Betia, slow speed of corona, migrant labour