बेतिया में प्रवासी मजदूरों का फिर से बड़ी संख्या में पलायन,ट्रेन की टिकट के लिए रात से लग रही है लम्बी लाइन - The Media Houze

नरकटियागंज से है जंहा कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ हीं प्रवासी मजदुरो के पलायन का सिलसिला शुरू हो गया हैं लेकिन बाहर जाने के लिए इन्हे टिकट की जरूरत पड़ रही हैं और टिकट कटवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। आलम यह है कि रात से हीं टिकट काउंटर के बाहर लोग इंतजार करते हैं लेकिन सुबह में भी इन्हे टिकट नहीं मिल रहा हैं।जिससे आक्रोशित लोगो ने नरकटियागंज जंक्शन स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर हंगामा किया।रात से हीं टिकट की आस लगाए लोगो को आज भी निराशा हाथ लगी और नरकटियागंज आरक्षण काउंटर से आज एक भी तत्काल टिकट नही कटा।टिकट नहीं निकलने से यात्री आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। बाद में इसकी शिकायत आरपीएफ पोस्ट पर जाकर भी किया। यात्रियों का कहना था कि चार दिनों से तत्काल टिकट के लिये वे लोग परेशान है। आज जब एक नंबर मिला तो टिकट नही निकल पाया। ना तो एसी और ना ही स्लीपर में ही टिकट बन पाया ।यात्रियों ने लिपिक पर धीमी गति से काम करने का आरोप लगाया। वही लिपिक ने बताया कि नेटवर्क काफी स्लो होने से टिकट नही बन पाया।हालांकि नेट स्लो होने की समस्या एक दिन की नहीं है बल्कि आए दिन यहां यही स्थिति रहती है ।