छिंदवाड़ा को मिली दो सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात - The Media Houze

छिंदवाड़ा की पांढुर्ना विधानसभा के आम लोगों को दो सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात मिली है. दोनों एंबुलेंस कांग्रेस विधायक निलेश उइके ने मोहखेड़ इलाके के लिये दी है. दरअसल सांसद नकुलनाथ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के सभी विधायकों को निर्देश दिया था पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अपनी अपनी विधानसभा में दो-दो एंबुलेंस दें. इसी के तहत एंबुलेंस दी गई है. एक एम्बुलेंस मोहखेड़ क्षेत्र के गम्भीर मरीजों के लिए होगी तो वहीं दूसरी एम्बुलेंस पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहेगी। विधायक नीलेश उइके ने विधायक निधि से दोनों एम्बुलेंस जनता की सेवा के लिए समर्पित की है.