भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक मोबाइल चोर को लोगों ने खदेड कर पकडा,और उसकी जमकर पिटाई करने लगे, लोग कानून अपने हाथ में लेकर पकड़े गए मोबाइल चोर को दौडा दौडा कर पीट रहे थे, इस बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवक को लोगों से बचाते हुए अपने हिरासत में ले लिया, हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, और हाल ही के दिनों में वह जेल से बाहर निकला था, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
- Location Bhagalpur
- Tags bihar, Mobile snatching, Bhagalpur, Railway station