भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रंगेहाथ पकड़ा गया मोबाइल चोर, लोगों ने की धुनाई - The Media Houze

भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक मोबाइल चोर को लोगों ने खदेड कर पकडा,और उसकी जमकर पिटाई करने लगे, लोग कानून अपने हाथ में लेकर पकड़े गए मोबाइल चोर को दौडा दौडा कर पीट रहे थे, इस बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवक को लोगों से बचाते हुए अपने हिरासत में ले लिया, हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, और हाल ही के दिनों में वह जेल से बाहर निकला था, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.