अन्न देने वाली ज़मीन जब सिक्के उगलने लगे तो सुनकर हैरानी होगी, ज़मीन में हल से जुताई करते समय माँ सीता धरती के अंदर एक घड़े से निकली थी वो दौर और था लेकिन इस कलयुग में जब धरती सिक्के उगलने लगे तो अचरज की बात होगी, कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र में खुदाई के दौरान सिक्कों से भरा एक मटका निकल आया जो फिलहाल ग्रामीणों के लिए कौतूहल बना हुआ है।
दरअसल कानपुर देहात के छोला पुर गांव में एक मंदिर के पास कच्चे रास्ते की खुदाई का काम चल रहा था.यह रास्ता काफी पुराना और दिक्कत भरा था. इसपर सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया था.जैसे ही खुदाई का सिलसिला शुरू हुआ तो सभी मज़दूर अपने काम मे लग गए. जब खुदाई गहराई से करने के लिए जेसीबी चलायी गयी तो कुछ टूटने की आवाज़ आई. जब चालक ने देख तो उसकी आँखें चमकते हुए सिक्कों को देखकर खुली की खुली रह गई. उसने बिना किसी को बताए ही सिक्के अपने कब्जे में ले लिए ,लेकिन उसको सिक्के उठाते समय एक ग्रामीण ने देख लिया.जब दोनों लोग बटवारे के लिए लड़े तो बात गांव में फैलने लगी.बात बढ़ते देख जेसीबी चालक काम छोड़कर कुछ सिक्के लेकर भाग गया. कुछ सिक्के गांव के ही उस आदमी ने अपने पास छुपा लिए.ज़मीन से सिक्के निकलने की बात जैसे ही फैलकर पुलिस को लगी तो पुलिस ने ग्रामीण से कुछ सिक्के बरामद कर लिए.पुलिस जेसीबी चालक की खोज में लग गई. फिलहाल पुलिस के हाँथ में 73 सिक्के लगे है.